बेटे की मौत की खबर दिल में दबाए रोता रहा बेबस पिता, पत्नी-बहू को नहीं बताया..घर का TV भी बंद कर दिया

Published : Sep 07, 2020, 08:16 PM ISTUpdated : Sep 07, 2020, 08:20 PM IST

जयपुर. किसी पिता के लिए इससे बड़ा दुख और क्या होगा कि उसके जीते जी जवान बेटे की मौत हो जाए। ऐसा ही एक दिल को झकझोर देने वाला मामला जयपुर से सामने आया है। जहां कुछ बदमाशों ने महज पैसे के एक परिवार की उससे सारी खुशियां छीन लीं। शहर के पेट्रोल पंप संचालक टीआर गुप्ता के 36 साल के बेटे निखिल गुप्ता की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और लाखों रुपए से भरा बैग लूटकर भाग गए।

PREV
17
बेटे की मौत की खबर दिल में दबाए रोता रहा बेबस पिता, पत्नी-बहू को नहीं बताया..घर का TV भी बंद कर दिया

दरअसल, यह दर्दनाक घटना जयपुर के सीकर रोड पर सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुई। जहां निखिल छुट्टी होने के कारण दो दिन का पेट्रोल पंप का कैश कलेक्शन बैंक में जमा करने जा रहे थे। जैसी वह बैंक के पास अपनी कार से उतरे कि पीछे से दो बाइक पर सवार होकर 4 बदमाश आए और  उनको गोली मार दी। फिर रुपए से भरा बैग लेकर भाग गए। हलांकि यह वारदात और लुटेरों के भागते वक्त की रिकॉर्डिंग पास लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पुलिस ने कैमरे खंगालने के बाद आरोपियों को पकड़ने की तलाश शुरू कर दी है।
 

27


घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पिता टीआर गुप्ता को फोन कर बुलाया। खून से लथपथ अपने बेटा का चेहरा देखते ही बेबस पिता फूट-फूटकर रोने लगा। बिलखते हुए बोला-उनको अगर पैसा लेना था तो वह ले जाते, लेकिन मेरे बच्चे को क्यों मार दिया। निखिल मेरा जिगर का टुकड़ा था, मेरा पेट था, अब कहां से उसको वापस लेकर आऊं।

37

किसी तरह बुर्जुग पिता अपने आप को संभालते हुए घर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने अपनी टीवी को बंद किया, ताकि किसी तरह पत्नी और बहू को यह पता नहीं चले कि निखिल की मौत हो गई। वह भारी मन से इस दर्द को अपने दिल में दबाए बैठे रहे, इसी बीच घटना की जानकारी लगते ही उनके घर रिश्तेदार घर पहुंचे। लेकिन पिता ने सबको इशारे से मना कर दिया की कोई यहां निखिल के बारे में चर्चा नहीं करे। देश शाम तक किसी ने भी निखिल की बुजुर्ग मां व उनकी पत्नी को मौत की जानकारी नहीं दी। 

47


घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पिता टीआर गुप्ता को फोन कर बुलाया। खून से लथपथ अपने बेटा का चेहरा देखते ही बेबस पिता फूट-फूटकर रोने लगा। बिलखते हुए बोला-उनको अगर पैसा लेना था तो वह ले जाते, लेकिन मेरे बच्चे को क्यों मार दिया। निखिल मेरा जिगर का टुकड़ा था, मेरा पेट था, अब कहां से उसको वापस लेकर आऊं।

57


पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि हत्या करने के बाद युवक भागता नजर आ रहा है। 

67

मामले की जांच के लिए पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया।

77

इसी कार से निखिल गुप्ता बैंक में पैसा जमा करने के लिए घर से निकले थे, जहां बदमाशों ने निखिल को गोली मारी और रुपए से भरा बैग लूटकर ले गए।
 

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories