जयपुर (राजस्थान). देश में पिछले 71 दिन से किसान दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। इन सबके बीच 26 जनवरी को हुई किसानों की ट्रैक्टर रैली की चर्चा सबसे ज्यादा हुई। अब राजस्थान की गहलोत सरकार भी अपने राज्य का बजट इसी महीने पेश करने वाली है। जो कि किसानों पर केंद्रित रहेगा। सूत्रों के मुताबिक, इस बजट में मुख्यमंत्री किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रहे हैं। जिसमें वह अपने प्रदेश के कृषिकों को फ्री में ट्रैक्टर देने का प्लान बना रहे हैं।