खुशखबरी: इस राज्य में सरकार फ्री में देने जा रही किसानों को ट्रैक्टर, जानिए क्या है CM का स्पेशल प्लान

Published : Feb 04, 2021, 03:36 PM ISTUpdated : Feb 04, 2021, 03:38 PM IST

जयपुर (राजस्थान). देश में पिछले 71 दिन से किसान दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। इन सबके बीच 26 जनवरी को हुई किसानों की ट्रैक्टर रैली की चर्चा सबसे ज्यादा हुई। अब राजस्थान की गहलोत सरकार भी अपने राज्य का बजट इसी महीने पेश करने वाली है। जो कि किसानों पर केंद्रित रहेगा। सूत्रों के मुताबिक, इस बजट में  मुख्यमंत्री किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रहे हैं। जिसमें वह अपने प्रदेश के कृषिकों को फ्री में ट्रैक्टर देने का प्लान बना रहे हैं।  

PREV
14
खुशखबरी: इस राज्य में सरकार फ्री में देने जा रही किसानों को ट्रैक्टर, जानिए क्या है CM का स्पेशल प्लान


इस योजना में किसानों को मिलेगा फ्री में ट्रैक्टर
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसानों के लिए फ्री में ट्रैक्टर अपनी ही योजना जो ठंडे बस्ते में पड़ी 'किसान उपहार योजना' के तहत देने की तैयारी में है। जिसको लेकर बजट में घोषणा कर सकते हैं। लकी ड्रॉ के जरिए किसानों को ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरण देने की योजना है।

24


मंच से कई बार किसानों के सुधार के लिए ऐलान कर चुके हैं सीएम
बता दें कि पिछले कुछ दिन से सीएम गहलोत सार्वजनिक मंचों पर किसानों के कल्याण की बात कहते आ रहे हैं। वह कहते हैं कि हमारी सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए लगातार कोशिश करती रहती है। आने वाले समय में भी हम कुछ अच्छा प्लान करने की तैयारी में हैं। ऐसे में यही कहा जा रहा है कि वह  'किसान उपहार योजना' के तहत किसानों को फ्री में ट्रैक्टर देने वाले हैं।
 

34

 कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ पूरा प्लान तैयार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने दूसरे कार्यकाल में राज्य में 'किसान उपहार योजना' की शुरुआत की थी, लेकिन सत्ता परिवर्तन होने पर पिछली वसुंधरा सरकार ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। मोदी सरकार के खिलाफ देशभर के किसान एकजुट हैं इसी को लेकर वह अपने राज्य के किसानों को ह तोहफा देने जा रहे हैं। जिसके तहत उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों ने योजना का पूरा खाका तैयार कर लिया है।

44

इन दो राज्यों में भी किसानों को मिलते हैं फ्री में ट्रैक्टर
आपको बता दें कि राजस्थान ऐसा पहला राज्य नहीं है जो किसानों को प्री में ट्रैक्टर देने का प्लान बना रहा हो। देश में इससे पहले भी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में यह योजना लागू है। जिसके तहत लकी ड्रॉ के  माध्यम से  भाग्यशाली किसानों को ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरण दिए जाते हैं।

Recommended Stories