अहमदाबाद. देश में आए दिन मजदूरों के हादसे वाली खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन गुजरात के सूरत में सोमवार देर रात जो हादसा हुआ, उसे देख हर किसी का दिल दहल गया। जहां कोसांबा इलाके में फुटपाथ पर सो रहे करीब 20 लोगों को डंपर ने कुचल दिया। इनमे इनमें से 15 की मौत हो गई, जबकि पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि मारे जाने वाले सभी मृतक और घायल राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के रहने वाले थे।