दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट रविवार शाम टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में ढिकोलिया गांव के पास हुआ। जहां जयपुर की बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) शिल्पी मीणा अपने पति संदीप कुमार के साथ स्विफ्ट कार से घर सवाई माधोपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार एक खंभे से जा टकराई। टक्कर खाते ही कार दो से तीन पलटी खाते हुए खेत में जा पलटी। जिसमें CDPO शिल्पी मीणा की मौके पर मौत हो गई और पति बेसुध हो गए।