राजस्थान में दर्दनाक हादसा: पति-पत्नी और 3 बच्चों की मौत, चीखते रहे मासूमों को कोई नहीं था बचाने वाला

झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे शामिल हैं। परिवार सड़क किनारे झोंपड़ी बनाकर रह रहा था, लेकिन डंपर ने पलभर में सबकुछ रौंद दिया। गनीमत रही कि दूसरी जगह सो रहे दो बच्चे बाल-बाल बच गए।

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2021 5:37 AM IST / Updated: Jul 08 2021, 11:18 AM IST

14
राजस्थान में दर्दनाक हादसा: पति-पत्नी और 3 बच्चों की मौत, चीखते रहे मासूमों को कोई नहीं था बचाने वाला

दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट झालावाड़ जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात हुआ। जहां एक दिहाड़ी मजदूरी करके पेट पालने वाला परिवार सड़क किनारे झोपड़ी में रहता था। इसी दौरान तेज रफ्तार में एक डंपर आया और गहरी नींद में सो रहे पूरे परिवार को मौत की नींद सुला गया। आरोपी चालक मासूम बच्चे और पति-पत्नी को चीखते-चिल्लाते हालत में छोड़कर फरार हो गया।

24

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पांचों शवों को बरामद कर मोर्चरी में रखवाया। मृतकों की पहचान सुरेश व उसकी पत्नी सीताबाई (40) ,उनके तीन बच्चे पवन (7),कमलेश (5) और निर्मला (11) के रूप में हुई। मंडावर थाना हैड कांस्टेबल ब्रजराज सिंह ने बताया कि मृतक सुरेश घाटोली का रहने वाला था। मजदूरी करके परिवार पालता था। घर नहीं होने की वजह से वह सड़क किनारे बनी टपरी (झोपड़ी) में रह रहा था।

34

पुलिस ने बताया कि मृतक के दो बच्चे दुर्गेश (13) व बाबूलाल (6) दूसरी जगह सो रहे थे। जिसकी वजह से उनकी जान बच गई, अगर पास में होते तो शायद वह भी जिंदा नहीं होते। आरोपी डंपर चालक की पहचान महावीर भील के रूप में हुई है। वह डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी डंपर चालक की तलाश में जुटी है।
 

44

इस दर्दनाक हादसे में यह दो मासूम भाई ही जिंदा बचे हैं। लेकिन इनके तीनों भाई-बहन और माता-पिता की मौत हो गई।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos