पति के जेल जाने के बाद श्वेता आई संपर्क में
श्वेता उर्फ शीतल ने पिता की मौत के बाद पंकज नाम के युवक से शादी की। वह 4 साल से जेल में है। ऐसे में वो अपनी मां पर बोझ नहीं बनना चाहती थी, इसलिए काम की तलाश करने लगी और स्पा सेंटर में उसे काम मिला। श्वेता दिल्ली की रहने वाली है औऱ दो साल पहले राजस्थान आई। उसने यहां कई स्पा सेंटर में भी काम किए। हनी ट्रैप प्रकरण से जुड़ा गणेश देवासी पाली शहर के एक स्पा सेंटर में मैनेजर था। उसी स्पा में श्वेता भी काम करती थी। गणेश ने बाद में स्पा छोड़ दिया और रमेश चौधरी के गिरोह से जुड़ गया। गणेश ने ही श्वेता को भावना से मिलवाया। एक से ज्यादा लोगों को फंसाना होता था तो वह श्वेता को बुला लेते थे। श्वेता का काम भी फोन पर लोगों से मीठी-मीठी बातें कर उन्हें घर तक लाने का रहता था।