सिरोही, राजस्थान. नजर हटी-दुर्घटना घटी.. दुर्घटना से देर भली..ऐसे कई स्लोगन हैं, जो आपको गाड़ी चलाते वक्त सचेत करते हैं..फिर भी हादसे हो जाते हैं..ये तस्वीरें दिखाने का मकसद यही है कि आप ड्राइविंग के वक्त सजग रहें। कई हादसे जानवरों के कारण होते हैं। सड़क पर अचानक गाड़ी के सामने कोई जानवर आ जाता है और ड्राइवर स्टीयरिंग से कंट्रोल खो देता है। कई बार ड्राइवर की कोई गलती भी नहीं होती। हां, ऐसे हादसे रफ्तार को कंट्रोल करके रोके जा सकते हैं। यह तस्वीर शुक्रवार को सिरोही से 5 किमी दूर हुए हादसे की है। ऑटो और कैंपर के बीच हुई भीषण टक्कर में 6 लोगों की जान चली गई। हादसा एक बंदर के कारण हुआ था। ऑटो के सामने अचानक एक बंदर कूद पड़ा। उसे बचाने ऑटोवाले ने उसे साइड में रोकना चाहा, तभी तेज रफ्तार कैंपर उस पर आकर चढ़ गया। ऑटो में सवार सभी मृतक सिरोही से पाड़ीव जा रहे थे। वे सभी रिश्तेदार थे। कैंपर गोयली गांव से जावाल जा रही थी। सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि देश में हर साल 4.5 लाख सड़क हादसो में करीब 1.5 लाख लोग जान गंवाते हैं। आइए देखते हैं हादसों की कुछ तस्वीरें..ताकि गाड़ी चलाते समय आप सचेत रहें...