दौसा के डीएम कमर चौधरी की वर्किंग स्टाइल की जनता दीवानीः बच्चों के साथ मस्ती, फर्श पर बैठकर सुनते हैं फरियाद

दौसा. दौसा जिले के कलेक्टर कमर चौधरी का अंदाज लोगों को बहुत पंसद आ रहा है। उनके काम करने की स्टाइल लोगों को बहुत पसंद आ रही है। वो बच्चों के साथ घर-घर खेलते हैं, रिंगा-रिंगा रोजेज गाते हैं और खेल ही खेले में वो बातें मनवा लेते हैं जो उनके माता-पिता नहीं मनवा पाते। आज इनकी बात इसलिए की जा रही है क्योंकि उन्होंने प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाया है। आज उन्ंहोंने  पूरे दौसा जिले के स्कूल एक साथ कॉलेब्रेट किए हैं ताकि बच्चों को गुट टच और बैड टच की जानकारी दी जा सके। आइए जानते हैं कलेक्टर कमर चौधरी किस तरह से काम करते हैं। और उनके काम करने की स्टाइल क्यों फेमस है।

Pawan Tiwari | Published : Jul 16, 2022 7:34 AM IST / Updated: Jul 16 2022, 01:56 PM IST
15
दौसा के डीएम कमर चौधरी की वर्किंग स्टाइल की जनता दीवानीः बच्चों के साथ मस्ती, फर्श पर बैठकर सुनते हैं फरियाद

कलेक्टर कमर चौधरी सवेरे से मॉनिटरिंग कर रहे हैं और स्कूल-स्कूल जाकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। बच्चों को खुद जानकारी दे रहे हैं। वो बच्चों के साथ खेतले हैं।  
 

25

दरअसल, दौसा जिले में पिछले करीब एक साल से काम कर रहे कलेक्टर कमर चौधरी की वर्किंग स्टाइल जनता को भाती है। वे सेवेर वॉक के दौरान भी फरियादें ले लेते हैं और रात को खाना खाकर टहलने के दौरान भी जनता की शिकायतें सुन लेते हैं।
 

35

अच्छी बात ये है कि जनता के लिए आसान उपलब्धता रखी गई है। ऑफिस में आने वाले को पर्ची देने की जरुरत नहीं है सीधे मिल सकते हैं। महिलाओं और बच्चों के मामले हों तो बाहर ही आ जाते हैं, फर्श पर बैठ जाते हैं और फरियाद सुनते हैं। बिना किसी पूर्व सूचनाओं के सरकारी दफ्तरों में पहुंच जाते हैं। 
 

45

कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि पहली क्लास से बारहवीं क्लास के सभी बच्चों को पहले निर्देश भेजवा दिए गए थे कि 16 तारीख को कोई भी अनुपस्थित नहीं रहेगा। तीन हजार से ज्यादा टीचर्स को जिम्मेदारी दी गई है कि वे सभी स्कूलों में गुट और बैड टच के बारे में जानकारी दें।
 

55

सभी टीचर इसे वीडियो बनाकर भेजें। कमर चौधरी ने कहा कि पोक्सो और महावरी की जानकारी देने के लिए कई दिनों की प्लानिंग को आज मूर्त रुप दिया गया है। अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos