अभी 26 जून को ही तो भागचंद वापस अपनी पोस्ट पर गए थे....। बेटी लक्ष्मी, पत्नी माया, बेटे यश समेत परिवार के लोगों को कहना था कि जल्द ही वापस लौटूंगा....। एक महीने के अवकाश पर आए थे भागचंद। परिवार ने सकुलश विदा किया था किसे पता था कि पंद्रह दिन बाद ही बिना किसी सूचना के हमेशा के लिए लौट आएंगे भागचंद, फिर कभी नहीं लौटने के लिए।