किसान की इस पहल पर पूरे गांव के लोगों ने किया सम्मान
अस्पताल के लिए जमीन व भवन दान करने पर ग्रामीणों ने किसान भागीरथ मल का सम्मान भी किया। इस दौरान उन्हें साफा व माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदित किया गया। कार्यक्रम में मेल नर्स अमर सिंह यादव, महेंद्र लिढाण, गुलाब छबरवाल, सुखदेव सेवदा, गणपत राम जाट, मंगल चंद फौजी, महेंद्र गढ़वाल, सोहनलाल, सरदार सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।