जयपुर. राजस्थान में रीट परीक्षा 2022 का आयोजन शनिवार और रविवार (23 और 24 जुलाई) को आयोजित की जा रही है। एग्जाम के दौरान पेपर लीक और नकल को रोकने के लिए सरकार की तरफ से कड़े कदम उठाए गए हैं। एग्जाम सेंटर में पहुंचने वाले कैंडिडेट्स के लिए गाइडलाइन जारी की गई थी। लेकिन राज्यभर में कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो आपको हैरान कर देगी। एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स की कहीं पर शर्ट उतरवा दी गई तो कहीं पर महिला कैंडिडेट्स के कानों की बाली को कैंची से काटा गया। आइए देखते हैं कुछ ऐसी ही फोटो जहां छात्रों के साथ एग्जाम सेंटर पर नकल रोकने के नाम पर सख्ती दिखाई गई है।