दरअसल, यह दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट नागौर जिले जायल क्षेत्र में हुआ, जिसमें तीन दोस्त एक साथ होली के दिन दुनिया को अलविदा कह गए। पुलिस ने तीनों की पहचान म महेंद्र (30), लालाराम (32) और अमरसिंह (23) के रुप में की। फिलहाल घायल युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने उसे स्थानीय लोगों की मदद से पास के ही अस्पताल में भर्ती करा दिया है।