एक ही परिवार की 3 बेटियों की दर्दनाक मौत, चीखती रह गई दादी..लेकिन चाहकर भी पोतियों को नहीं बचा सकी

अलवर. राजस्थान में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां एक साथ एक ही परिवार की तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। लड़कियों की चीखें सुनकर जब तक गांववाले उनको बचाने के लिए पहुंचे तब तक वह दम तोड़ चुकी थीं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2020 3:50 PM IST

14
एक ही परिवार की 3 बेटियों की दर्दनाक मौत, चीखती रह गई दादी..लेकिन चाहकर भी पोतियों को नहीं बचा सकी

दादी के पीछे गईं और हो गई दर्दनाक मौत
दरअसल, दर्दनाक घटना अलवर जिले में डडीकर गांव में शनिवार के दिन हुई। जहां बच्चियों की दादी मनरेगा में काम करने के लिए गईं थीं। पीछे-पीछे उनकी तीन पोतियां भी चली गईं और खेलते वक्त उनका पैर फिसल गया और एक तलाब में डूब गईं। बच्चियों की आवाज सुनकर दादी ने भी छलांग लगा दी, लेकिन वह उनको नहीं बचा सकीं। ग्रामीण और पुलिस ने बच्चियों के शव बरामद किए।

24

10-12 और 7 साल की थीं तीनों बहनें
पुलिस के मुताबिक, तीनों लड़कियां चचेरी बहनें थीं, वह तालाब के किनारे पर खेल रहीं थीं, इसी दौरान यह हादसा हो गया। हालांकि तालाब की गहराई 10 से 12 फीट है। लेकिन  बच्चियों की उम्र 12, 10 और 7 साल होने के चलते वह तैरना नहीं जानती थीं और वह डूब गईं।
 

34

मजदूरों में मची अफरा-तफरी
बता दें कि जैसे बच्चियों के डूबने की बात मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों को पता चली तो अफरा-तफरा मच गई। हर कोई मासूमों की बचाने के लिए चीख रहा था, लेकिन बच्चियों के गहराई में जाने की वजह से वह डूब गईं। 
 

44


मासूमों को याद कर बिलखते रहे परिजन
तीनों बच्चियों के पिता का नाम गंगासिंह और मोहर सिंह हैं। दोनों सगे भाई हैं। मासूमों की मौत की खबर सुनने के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया। परिजन बुरी तरह बिलख रहे थे, किसी तरह गांव के लोगों ने उनको संभाला।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos