अपने विधायकों को होटल से उड़ा ले चले CM गहलोत, आज से जैसलमेर होगा सियासत का नया ठिकाना

जयपुर, राजस्थान में पिछले 22 दिन से जारी सियासी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है। इस घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के सभी विधायक जयपुर के लग्जरी फेयरमॉन्ट होटल से जैसलमेर के लिए चार्टर प्लेन के जरिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि यह सभी विधायक पिछले 19 दिन से होटल में ठहरे थे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2020 9:33 AM IST / Updated: Jul 31 2020, 03:20 PM IST

16
अपने विधायकों को होटल से उड़ा ले चले CM गहलोत, आज से जैसलमेर होगा सियासत का नया ठिकाना


इस वजह से जैसलमेर शिफ्ट हो रहे विधायक
दरअसल, एक दिन पहले बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि जब से विधानसभा सत्र बुलाने की तिथि 14 अगस्त निर्धारित हुई है, तब से राज्य में खरीद-फरोख्त का रेट बढ़ गया है। इससे पहले पहली किश्त 10 करोड़ और दूसरी किश्त 15 करोड़ रुपये थी। अब यह असीमित हो गई है। सब लोग जानते हैं कौन लोग खरीद-फरोख्त कर रहे हैं।

26

बस में सीए गहलोत भी साथ
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के सभी मंत्री और विधायकों का आगामी 14 अगस्त तक ठिकाना जैसलमेर ही रहेगा। वह यहीं से सीधे विधानसभा सत्र में पहुंचेंगे। तस्वीर में सीएम गहलोत भी दिखाई दे रहे हैं वह अपने विधायकों के साथ फेयरमॉन्ट होटल से बस में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट जाते हुए।

36


सीएम ने विधायकों के लिए बुक किए तीन चार्टर प्लेन
बता दें कि इन  विधायकों को तीन चार्टर प्लेन से जैसलमेर शिफ्ट किया जा रहा है। उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जैसलमेर जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसके लिए होटल सूर्यगढ़ में बुकिंग पहले से कर दी गई है।

46


पहले राउंड जा रहे 53 विधायक
बता दें कि पहले राउंड में करीब 53 विधायक चार्टर्ड प्लेन से जैसलमेर जाएंगे। बाकी विधायक दूसरे राउंड में जैसलमेर के लिए रवाना होंगे।

56


विधायक दल की बैठक में शिफ्ट करने को लेकर हुई थी बात
बताया जा रहा है कि गुरुवार को हुई विधायक दल की बैठक में सीएम गहलोत ने अपने सभी विधायकों से इस मामले में बात की थी। इसके बाद अधिकतर विधायकों ने जयपुर से बाहर शिफ्ट की सहमति जताई थी। बता दें कि उधर सचिन पायलट खेमे के एमएसए अभी तक दिल्ली में एक होटल में ठहरे हुए हैं।

66


तस्वीर में आप देख सकते हैं कि गहलोत खेमे के विधायक जयपुर के फेयरमोंट होटल से बस में सवार होकर जयपुर एयरपोर्ट जाते हुए।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos