आखिर क्यों गहलोत से नाराज हो गए पायलट? सूत्रों के मुतबिक, पायलट कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का पद चाहते थे, जो गहलतो देने के लिए तैयार नहीं थे, इसके अलावा पायलट गृह और वित्त विभाग अपने पास रखना चाहते थे, इस पर भी सीएम राजी नहीं थे। जिसके चलते गहलोत और पायलट में तनातनी हो गई।