जयपुर. राजस्थान में सियासी घमासान जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तकरार अब खुलकर सामने आ चुकी है। आज जब कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई तो पायलट को भी आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया। इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने बागी हुए सचिन पायलट और उनके मंत्रियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें उप मुख्यमंत्री और मंत्री पदों से हटा दिया गया है। पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और खाद्य मंत्री रमेश मीणा से मंत्री पद छीन लिए गए हैं।