जयपुर, राजस्थान. डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ बगावत करके सबको चौंका दिया है। हालांकि उनकी नाराजगी के संकेत काफी पहले से मिल चुके थे। वे मप्र के ज्योतिरादित्य सिंधिया की राह पर चल पड़े हैं। सचिन एक शांत स्वभाव के नेता माने जाते हैं। सचिन की राजनीति में उनकी एंट्री अपने पिता राजेश पायलट के आकस्मिक निधन के चलते हुई थी। उन्हें राजनीति के गुर सीखने को मिले अपनी ससुराल से। उनकी पत्नी सारा जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे फारुख अब्दुल्ला की बेटी हैं। उनके भाई उमर अब्दुल्ला भी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे हैं। हालांकि सचिन और सारा की प्रेम कहानी भी बाकी कपल की तरह जोखिमभरी रही थी, लेकिन बाद में सब ठीक हो गया। पढ़िए एक दिलचस्प कहानी...