मीडिया रिपोटर्स के अनुसार, सीमा जोधपुर की रहने वाली हैं। उनकी पहली पोस्टिंग पाली के सांडेराव और इसके बाद सोजत में हुई। सांडेराव में पोस्टिंग के दौरान भी सीमा काफी विवादों में रही थीं। यहां अल्पसंख्यक समुदाय के चप्पल व्यवसायी के तलाक के मामले में बेहद चर्चा में रहीं।