शिवालय में शिव भक्त के साथ हुई चमत्कारिक घटना, बिस्तर में साथ सोया सांप, पढ़िए शॉकिंग मामला

बांसवाड़ा (राजस्थान). सांप को सामने देखते ही लोगों के होश उड़ जाते हैं, अगर वह गलती से पास आ जाए तो दहशत से कांप उठते हैं। लेकिन राजस्थान के बांसवाड़ा से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां भगवान महादेव के मंदिर परिसर में एक शिव भक्त युवक रात को सोया हुआ था। रात को उसके बिस्तर में सांप घुस गया और उसे पता भी नहीं चला। इतना ही नहीं काफी देर तक वह युवक के पैर में लिपटा रहा। पढ़िए शिवालय में शिव भक्त के साथ हुई यह चमत्कारिक घटना के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2021 1:56 PM IST
14
शिवालय में शिव भक्त के साथ हुई चमत्कारिक घटना, बिस्तर में साथ सोया सांप, पढ़िए शॉकिंग मामला

आधी रात को साथ सोया था 5 फीट का सांप
दरअसल, यह मामला बांसवाड़ा जिले का है। जहां के मंदारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जय उपाध्याय नाम का युवक शिवलिंग के सामने फर्श पर दरी बिछाकर सोए हुए थे। आधी रात के बाद करीब 5 फीट का सांप उनके बिस्तर में घुस गया। काफी देर तक वह बिस्तर में ही रहा। हैरानी की बात यह है कि सांप ने उनका कोई नुकसान नहीं किया।
 

24

सीसीटीवी में कैद हो गई पूरी घटना
बता दें कि जय उपाध्याय नेशनल हाईवे विभाग में आईसीटी मैनेजर पद हैं। उन्होंने आजतक से बीतचीत के दौरान बताया कि जब दो बजे के आसपास मुझे हल्का सा ऐसा लगा जैसे कोई जीव-जंतू मेरे पास है, तो में घबराकर उठ गया। चादर उठाकर दूर फेंका तो पता चला कि एक कोबरा सांप फन फैलाकर बैठा हुआ था। वह मेरी तरफ आने लगा, किसी तरह मैं जान बचाकर मंदिर में अंदर चला गया।  यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

34

 'किसी चमत्कार से कम नहीं यह मामला'
जय उपाध्याय ने बताया कि यह घटना 5 सिंतबर की है,  श्रावण मास में पूरे 30 दिन  महादेव मंदिर में ही सोया हूं। पता नहीं यह सांप कब से आ रहा था। रोज रात को यूं ही सोया करता था, लेकिन पहली बार उस दिन मेरा सामना कोबरा से हुआ। मेरे लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। भोलेनाथ का ही आर्शीवाद है जो मेरे साथ कुछ नहीं हुआ। 
 

44

 भोलेनाथ का ही आर्शीवाद है जो आज जिंदा हूं
जय ने बताया मेरे लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। भोलेनाथ का ही आर्शीवाद है जो मेरे साथ कुछ नहीं हुआ। क्योंकि सुबह जब मैंने पूरी घटना का सुबह सीसीटीवी देखा तो हैरान था।.क्योकि वह राथ में पहले मंदिर परिसर में घूमा, फिर मेरे पास बिस्तर में आ गया।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos