दरअसल, मंत्री की बेटी निहारिका को टिकट कटवाने वाली रितु बराला मूलरूप से राजस्थान के झुंझुनू जिले की रहने वाली है। इनका जन्म किसान परिवार में अरड़ावता ग्राम पंचायत के बारी का बास गांव हुआ है। रितु ने प्रारंभिक शिक्षा चिड़ावा की डालमिया बालिका विद्यालय से हासिल की, जिसके बाद रितु उच्च शिक्षा के लिए महारानी कॉलेज, जयपुर चली गई।