एक टक देखती रही, फिर मूछों पर ताव देकर किया विदा
शहीद की पत्नी बोली पिता बनने के लिए इतने उत्साहित थे कि कहते थे सबसे पहले बच्चे को मैं ही गोद में लूंगा, लेकिन अब होने वाला बच्चा और उसके पिता कभी नहीं मिल पाएंगे। ऐसा कह वह फफक पड़ी, फिर अपने पति की मूछों पर ताव दिया और बोली आप हमेशा अमर रहेंगे। उस समय वहां हजारों की संख्या में ग्रामीण और परिवार के सदस्य मौजूद थे। जिसने भी इस दृश्य को देख कर अपनी आंखें नम करने से नहीं रोक पाया ।