जयपुर, राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है। पूरे दो साल बाद एक सप्ताह बाद 26 अगस्त को छात्र संघ चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। जहां प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के लिए खासकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(NSUI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। लेकिन चुनाव से पहले ही बवाल हो गया। क्योंकि एनएसयूआई ने राजस्थान विश्वविद्यालय से अध्यक्ष पद के लिए रितु बराला को टिकट दिया है। जबकि अध्यक्ष पद के लिए टिकट के मजबूत दावेदारों में पायलट खेमे के मंत्री मुरारी मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल का टिकट काट दिया है। वहीं टिकट कटने से नाराज निहारिका जोरवाल ने NSUI से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। आइए जानते हैं कौन है रितु बराला जो मंत्री पर भी भारी पड़ गईं...