पिंटू केमन में बचपन से ही पुलिस में नौकरी करने की इच्छा थी। लेकिन परिवार के हालात ऐसे नहीं थे कि वह आगे पढ़ाई कर सके। फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी और अपने लक्षय को पाने के लिए जुट गया। वह पूरी रात जागकर गार्ड की नौकरी करता फिर दिन में घर जाकर पढ़ाई करता। घरवाले उसे आराम करने का बोलते तो कहता मुझे तो सरकारी अधिकारी बनना है, इसलिए 4 घंटे की नींद बहुत है।