यह दुखद घटना टोंक जिले बनास नदी में मगंलवार को हुई। जहां बहीर कलंदर बस्ती से गहलोद घाट पर एक ही परिवार के तीन चचरे भाई नहाने पहुंचे थे। नहाते समय दिशान डूबने लगा तो दूसरा भाई शोएब उसको बचाने के लिए गया, लेकिन देखते ही देखते वह भी डूबने लगा। दोनों को बचाने के लिए चिल्लाते हुए इरफान भी गहरे पानी में चला गया वह भी डूबने वाला था, इतने में चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसको बचा लिया।