माया ने अपने आंसू पोंछते हुए मीडिया कहा-वह हिरण का बच्चा जरुर था, लेकिन वो एक परिवार का सदस्य बन गया था। उसके जाने के बाद घर सूना हो जाएगा। उसके रहने से घर में चहल-पहल थी, मैं उसे छोड़कर भी कहीं नहीं गई, लेकिन आज वह पूरे परिवार को छोड़कर जा रहा है। उसे अपने बच्चे की तरह बोतल से दूध पिला-पिलाकर जिंदा रखा, अब वह तंदुरुस्त होकर चहल-कदमी करने लगा है।