इंजीनियर केपी सिंह ने आज से 20 साल पहले 2000 में यह अनोखा आशियाना बनाया है। जो कि जमीन से 9 फीट ऊपर है। जिसकी ऊंचाई 40 फीट तक है। करीब तीन हजार स्क्वेयर फीट के कारपेट एरिया में बने इस घर में दो बेडरूम, डायनिंग स्पेस के साथ एक हॉल, एक लाइब्रेरी, किचन, दो कम्बाइंड टॉयलेट्स और हवादार बालकनी है।