जयपुर. राजस्थान में कल यानि 26 सिंतबर को राज्य की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) संपन्न हुई। जहां पूरे देशभर से लाखों अभ्यर्थी एग्जाम देने के लिए पहुंचे हुए थे। एक तरफ जहां चीटिंग यानि नकल रोकने के लिए पूरे राजस्थान में रविवार को दिनभर मोबाइल इंटरनेट बंद रहा। वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और हजारों पुलिसकर्मी तैनात रहे। लेकिन फिर भी शातिर नकलचियों ने इसका रास्ता ढूंढ लिया। नकल करने की ऐसी तरकीब निकाली की हर कोई यह देख हैरान रह गया। आरोपियों ने इसके लिए चप्पल का सहारा लिया और यह चप्पल कोई 100/500 की नहीं, बल्कि लाखों रुपए की थीं। इन चप्पलों का कमाल जान हों जाएंगे शॉक्ड...