दरअसल, राजस्थान पुलिस ने नकल कराने वाले ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो रीट परीक्षा में ब्लूटूथ चप्पलों की मदद चीटिंग करा रहे थे। जब मोबाइन इंटरनेट बंद किया गया तो शातिर नकलचियों ने चप्पलों को ही मोबाइल बना डाला। पुलिस ने इन चप्पलों को तोड़कर देखा तो वह हक्के-बक्के रह गए। क्योंकि इसमें नकल कराने की डिवाइस फिट थी।