सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले सुभाष चंद्र बेरवाल को गुरुवार 18 अगस्त के दिन हजारों लोगों ने वंदे मातरम और भारत माता की जयकारों के बीच में अंतिम विदाई दी। 15 किलोमीटर की एरिया में जितने भी गांव ढाणियों थी उन सभी के हजारों ग्रामीण और सीकर शहर से आए सैकड़ों लोगों ने शहीद को अंतिम विदाई दी, तो शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसकी आंखें नम ना हुई हो।