तिरंगे में लिपटे शहीद को एकटक देखती रही प्रेग्नेंट पत्नी, पति की मूछों पर ताव देकर बोली- आप अमर रहेंगे

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले सुभाष चंद्र बेरवाल को गुरुवार 18 अगस्त के दिन हजारों लोगों ने वंदे मातरम और भारत माता की जयकारों के बीच में अंतिम विदाई दी। 15 किलोमीटर की एरिया में जितने भी गांव ढाणियों थी उन सभी के हजारों ग्रामीण और सीकर शहर से आए सैकड़ों लोगों ने शहीद को अंतिम विदाई दी, तो शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसकी आंखें नम ना हुई हो। 

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 18, 2022 11:50 AM IST / Updated: Aug 18 2022, 06:39 PM IST
112
तिरंगे में लिपटे शहीद को एकटक देखती रही प्रेग्नेंट पत्नी, पति की मूछों पर ताव देकर बोली- आप अमर रहेंगे

एक टक देखती रही, फिर मूछों पर ताव देकर किया विदा

शहीद की पत्नी बोली पिता बनने के लिए इतने उत्साहित थे कि कहते थे सबसे पहले बच्चे को मैं ही गोद में लूंगा, लेकिन अब होने वाला बच्चा और उसके पिता कभी नहीं मिल पाएंगे। ऐसा कह वह फफक पड़ी, फिर अपने पति की मूछों पर ताव दिया और बोली आप हमेशा अमर रहेंगे। उस समय वहां हजारों की संख्या में ग्रामीण और परिवार के सदस्य मौजूद थे। जिसने भी इस दृश्य को देख कर अपनी आंखें नम करने से नहीं रोक पाया । 

212

मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आईटीबीपी की बस खाई में गिरी थी, इसी बस में बैठे 7 जवान शहीद हुए थे। इन 7 जवानों में राजस्थान के सीकर में रहने वाले सुभाष बेरवाल भी शामिल थे। उनकी पार्थिव देह गुरुवार सुबह सवेरे जब घर लाई गई  तो परिवार सन्न रह गया।

312

 2 दिन से जैसे-तैसे सुभाष की शहादत की खबरें परिवार से छुपाई जा रही थी लेकिन आज ऐसा नहीं हो सका । शहीद के बुजुर्ग माता-पिता एवं 8 महीने की पत्नी ने सुभाष के शव को देखकर कोहराम मचा दिया । हर कोई उन्हें संभाल रहा था ,लेकिन उनकी चितकारों से आसमान गूंजे जा रहा था । गांव की महिलाओं ने सास और बहू को संभालने की बहुत कोशिश की लेकिन संभाल नहीं सके। 

412


 कल शाम को ही दी गई थी पत्नी को सूचना
 दरअसल शहीद सुभाष की पत्नी सरला को कल शाम ही शहादत की सूचना दी गई थी।  सरला के माता-पिता को इसकी जानकारी थी लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को इस बारे में नहीं बताया था । सरला रक्षाबंधन को ही अपने पीहर आई थी और जल्द ही वापस अपने ससुराल जाने वाली थी । 

512

सीकर में जैसे ही  लोगों को जानकारी हुई की शहीद को उसके गृह निवास लाया  जा रहा है। उसके आने पर 15 किलोमीटर के क्षेत्र में स्थित गांव के लोग शहीद को विदा करने पहुंचे। इस समय वहां आई भीड़ संभालने के लिए 500 पुलिसकर्मी लगाए गए। 

612

छोटे-छोटे बच्चे हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जयकार करते नजर आए।  सड़क के दोनों ओर खड़े बच्चे और बड़ों ने सेल्यूट करके शहीद को अंतिम विदाई दी । नजारा पूरी तरह फिल्मी लग रहा था, लेकिन सब कुछ असलियत में हो रहा था । 

712

जम्मू कश्मीर के पहलगांव में शहीद हुए सीकर के शाहपुरा में रहने वाले सुभाष चंद्र  को आज यानि गुरुवार 18 अगस्त की सवेरे जब गांव लाया गया तो वहां के युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली।

812

सीकर के इस शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई तो वहां 15 गांव के लोग और सीकर शहर के हजारो लोगों का हुजूम लग गया।

912


अंतिम यात्रा के समय लोगों का हुजूम लगने से मुक्तिधाम के पास पुलिस ने पूरी व्यवस्था संभाली ताकि किसी तरह की दुर्घटना नही हो।

1012

परिवार के सदस्यों ने बताया कि सुभाष करीब 2 महीने पहले ही वापस लौटा था और अगले महीने करीब 3 से 4 सप्ताह की छुट्टी लेकर अपने गांव आने वाला था।  पहली बार पिता बनने को लेकर वह इतना उत्साहित था कि घर में सभी को कहा था कि सबसे पहले बच्चे को वही गोद में लेगा।  लेकिन अब बच्चे को सबसे पहले गोद में लेने वाले उसके पिता इस दुनिया में नहीं रहे हैं । 

1112

 जम्मू कश्मीर के पहलगांव में मंगलवार के दिन शहीद हुए सीकर के शाहपुरा में रहने वाले को सुभाष चंद्र को गुरुवार के दिन उनके छोटे भाई मुकेश ने मुखाग्नि दी।

1212

गौरतलब है कि राजस्थान में झुंझुनू और सीकर जिले से सबसे ज्यादा जवान देश सेवा के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में तैनात है। पिछले 4 सप्ताह के दौरान ही 4 जवान शहीद हो चुके हैं।

यह भी पढ़े- जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में कैदी की हत्या मामलाः कोर्ट ने 15 आरोपियों को फांसी की तो 7 को 10 साल की सजा सुनाई

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos