सीकर. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए हादसे में सीकर जिले के जवान सुभाष चंद्र बैरवाल भी शहीद हो गए हैं। सुभाषचंद्र बैरवाल सीकर के दो धोद इलाके के शाहपुरा गांव के रहने वाले हैं। जवान के शहीद होने की खबर गांव के लोगों को है लेकिन अभी तक शहीद के फैमली में किसी को इस बात की जानकारी नहीं चली है। जवान की पत्नी गर्भवती से जिस कारण से उसे इसकी जानकारी नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार, अभी वह अपने मायके में है। सेना के अधिकारियों के द्वारा पत्नी को फोन किया गया था लेकिन फोन उसके भाई ने उठाया। वहीं, शहीद के मां-बाप को भी अभी जानकारी नहीं दी गई है। आइए फोटो में देखते हैं शहीद का सफर।