पति ने 'पुलवामा आतंकी हमले' में शहादत दी, वीरांगना झेल रही अब यह तकलीफ, बोली- 'मैं पीछे नहीं हटूंगी'

कोटा, राजस्थान. यह हैं 14 फरवरी, 2019 का जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के जांबाज हेमराज मीणा की पत्नी मधुबाला। ये पिछले दो साल से अफसरों के दफ्तरों में चक्कर काट रही हैं। मामला शहीद की प्रतिमा लगाने से जुड़ा है। लेकिन कोई उनकी सुनवाई नहीं कर रहा। इससे नाराज वीरांगना ने कलेक्ट्रेट में अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। इस संबंध में वे बुधवार को कोटा कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ से भी मिलीं। मधुबाला ने कहा कि दो साल से वे सभी के पास गुहार लगा चुकी हैं। लिखित में भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं। अगर उनकी उपेक्षा की गई, तो वे अपने बच्चों के साथ अनशन पर बैठ जाएंगी। बताया जात है कि जिस जगह पर शहीद की प्रतिमा लगनी है, वहां अतिक्रमण है। इससे काम अटका पड़ा है। वीरांगना ने कहा कि वे पीछे नहीं हटेंगी। मरते दम तक लड़ाई लड़ती रहेंगी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2020 6:23 AM IST
15
पति ने 'पुलवामा आतंकी हमले' में शहादत दी, वीरांगना झेल रही अब यह तकलीफ, बोली- 'मैं पीछे नहीं हटूंगी'

बता दें कि प्रस्तावित स्थल पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। इस संबंध में 9 जुलाई को कलेक्टर के आदेश पर जांच की गई। तब सामने आया कि जमीन पर अतिक्रमण है। मधुबाला का कहना है कि प्रशासन अतिक्रमण क्यों नहीं हटवा पा रहा। आगे पढ़ें शहीद की कहानी...

(यह तस्वीर शहीद हेमराज मीणा  की पत्नी मधुबाला और उनके बेटे ऋषभ की है)

25

14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में आतंकवादियों ने CRPF काफिले पर हमला किया था। इसमें 40 जवानों की शहादत हुई थी। इनमें हेमराज मीणा भी थे।
 

35

यह तस्वीर शहीद हेमराज मीणा की अंतिम यात्रा के दौरान की है। कोटा जिले के सांगोद गांव के रहने वाले शहीद हेमराज मीणा का बेटा ऋषभ पुलवामा अटैक के वक्त 5 साल का था। जब हेमराम की अंत्येष्टि हुई, तब मासूम पिता को याद करके फूट-फूटकर रो पड़ा। हालांकि फिर बच्चे ने खुद ही अपनी आंसू पोछे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए थे।

45

यह हैं शहीद हेमराज मीणा की मां रतन बाई और पिता हरदयाल मीणा। अपने बेटे को खोने का दु:ख इन्हें जिंदगी भर रुलाता रहेगा। लेकिन उन्हें इस बात का गर्व है कि बेटा देश पर न्यौछावर हुआ है। हेमराज छुट्टियों के बाद ड्यूटी पर पहुंचे थे, तभी 2 दिन बाद उनके शहीद होने की खबर घर पहुंची थी।

55

यह तस्वीर शहीद हेमराज मीणा की अंतिम यात्रा के दौरान की है। पति को विदाई देते समय यूं रो पड़ी थी वीरांगना।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos