दिल्ली से मंगवाते हैं तिरंगे का सामान
बता दें कि जगदीश प्रसाद तिरंगे ध्वजा और उसमें लगने वाली डोरी दिल्ली के सदर बाजार से बुलवाते हैं। खुद अपने सामने पहले स्ट्रक्चर बनवाते हैं जगदीश। वह अब तक अपने जिले के बुडानिया, जाखडा, जखोड़ा, लाम्बा गोठड़ा, बजावा, दत्तरवाला, गोवली, चीचड़ोली, मंडरेला के स्कूलों में झंडा लगवा चुके हैं।