नहीं देखा होगा ऐसा टैलेंट, हर परीक्षा करता गया क्लियर, 39 की उम्र में लगीं 20 सरकारी नौकरी

सीकर (राजस्थान). सरकारी नौकरी पाने की चाहत लोगो में हमेशा से रही है। हालांकि, आज के दौर में सरकारी नौकरी मिलना बहुत कठिन है। लेकिन, राजस्थान में एक युवक की सफलता की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसकी एक-दो नहीं बल्कि 20 सरकारी नौकरी लगीं। उसने जिस किसी विभाग की परीक्षा दी उसको वह पास करता गया। यह करनामा उसने महज 39 साल की उम्र में किया। यह युवक कई सरकारी विभाग में जॉब कर चुका है। जैसे ही उसको किसी बड़े पद पर नौकरी मिलती तो वह वर्तमान की जॉब को छोड़ देता था। फिलहाल वह शेखावटी के बिसाऊ में नायब तहसीलदार के पद पर अपनी सेवाएं दे रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2020 7:50 AM IST / Updated: Mar 16 2020, 05:19 PM IST

17
नहीं देखा होगा ऐसा टैलेंट, हर परीक्षा करता गया क्लियर, 39 की उम्र में लगीं 20 सरकारी नौकरी
दरअसल, हम जिस होनहार युवक की बात कर रहे हैं उसका नाम बजरंगलाल कुल्हरी है। वह फतेहपुर जिले के उदनसरी गांव का रहने वाला है। इन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर 20 प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर एक रिकॉर्ड बनाया है। (अपनी पत्नी के साथ बजरंगलाल)।
27
बता दें, बजरंगलाल ने महज 17 वर्ष की उम्र में सरकारी जॉब से करियर की शुरूआत की थी। साल 1998 में उनका सिलेक्शन इंडियन नेवी में हो गया था। इस दौरान उनका सिलेक्शन इंडियन एयरफोर्स में भी हो गया।
37
नौकरी करते हुए बजरंगलाल ने आगे की पढ़ाई कर स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। (पत्नी के साथ बजरंगलाल)।
47
नेवी में नौकरी करते हुए बजरंगलाल ने साल 2006 में भारतीय कोस्ट गार्ड की सहायक कमांडेंट भर्ती की लिखित परीक्षा में भी टॉप किया था। इसी साल उन्होंने राजस्थान पुलिस फोर्स का एग्जाम भी क्लियर किया। मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट करने के साथ-साथ उन्होंने एक के बाद एक प्रतियोगी परीक्षा पास की।
57
मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट करने के साथ-साथ बजरंगलाल एक के बाद एक कई प्रतियोगी परीक्षा पास की।
67
बता दें, बजरंगलाल का 1998 में भारतीय नौसेना, 1998 में वायुसेना, 2012 में एसबीआई क्लर्क व सीजीएल व आइबीपीएस क्लर्क, 2013-14 में सीजीएल व आइबीपीएस क्लर्क, 2013 की आरएएस में जेसीटीओ के लिए सिलेक्शन हुआ। 2013 में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में जूनियर एकाउंटेंट, 2014 में पीजीटी हरियाणा व सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर, 2015 में स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा में ऑल राजस्थान में 16 वीं रैंक मिली। 2016 में पीजीटी हरियाणा व 2016 में आरएएस भर्ती परीक्षा में आरटीएस के रूप में चयनित हुए।
77
फिलहाल बजरंगलाल शेखावटी के बिसाऊ में नायब तहसीलदार के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos