कौन है ये लेडी IAS , जो दिखने में जितनी सुंदर, काम में उतनी ज्यादा कड़क, लाखों लोग करते हैं इनको फॉलो

Published : Dec 14, 2022, 10:49 AM IST

जयपुर. मध्यप्रदेश में अपने बेबाक अंदाज के लिए काम के लिए जानी जाने वाली महिला आईएएस सोनिया मीना राजस्थान की रहने वाली है। जो फिलहाल अनूपपुर जिले की कलेक्टर है। इससे पहले वह उमरिया एडीएम और जिला पंचायत की कार्यपालक अधिकारी के रूप में भी काम कर चुकी है। साल 2013 बैच में आईएएस की नौकरी लगने वाली सोनिया का कैडर मध्यप्रदेश है। सोनिया राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र की रहने वाली है। 

PREV
16
कौन है ये लेडी IAS , जो दिखने में जितनी सुंदर, काम में उतनी ज्यादा कड़क, लाखों लोग करते हैं इनको फॉलो

साल 2013 बैच में आईएएस की नौकरी लगने वाली सोनिया का कैडर मध्यप्रदेश है। सोनिया सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। योग से लेकर घूमने-फिरने और खाने-पीने तक सभी एक्टिविटी सोनिया करती है। जिसकी पोस्ट उनके सोशल मीडिया पर भी देखी जा सकती है। 

26

सोनिया के फेसबुक इंस्टाग्राम पर अब तक 4 वर्ष हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में तो सोनिया को ब्यूटी विद ब्रेन आईएस कहा जाता है। सोनिया ने साल 2013 में भारतीय लोक सेवा आयोग परीक्षा में 36वी रैंक हासिल की थी।

36

वैसे तो सोनिया का हर एक काम ही अलग रहा। लेकिन उन्होंने मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले में खनन माफियाओं को बिल्कुल भी नहीं पनपने दिया। इसके लिए उन्हें सम्मानित भी हो चुकी है। सोनिया अब तक करीब 9 सालों की नौकरी पूरी कर चुकी है। 

46

महज 30 साल से भी कम उम्र में सफलता हासिल करने वाली महिला इस महिला आईएएस अधिकारी का कहना है कि किसी भी चीज को हासिल करने के लिए केवल फोकस की जरूरत होती है। 

56


एग्जाम क्लियर करने के लिए परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और इसके अलावा मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।इसलिए जितनी मेहनत करेंगे उतनी ज्यादा सफलता मिलेगी।

66

आईएएस परीक्षा देने वालों को मैसेज देते हुए सोनिया ने कहा कि सिविल सर्विस का सिलेबस इतना बड़ा होता है कि वह किसी को भी परेशानी में डाल सकता है। ऐसे में जरूरी है कि हम सभी अपने एसेसमेंट को 1 दिन और 1 सप्ताह के आधार पर निर्धारित करना शुरू कर दें। साथ ही पढ़ाई भी पूरे शेड्यूल के साथ ही होनी चाहिए।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories