गौरव मुंजाल: जयपुर के रहने वाले गौरव मुंजाल की एजुकेशन सेंट जैवियर्स से हुई। इन्होंने कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। इसके बाद एक मल्टीनेशनल कंपनी में ऊंची पोस्ट पर जॉब करने लगे। लेकिन उनका सपना था कि वे ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म में आकर कुछ करें। इसलिए जॉब छोड़कर रोमन सैनी के साथ अनएकेडमी की नींव रखी। इनके पिता ईश मुंजाल जयपुर के नामी डॉक्टर हैं।
रोमन सैनी: ये सिर्फ 22 साल की उम्र में 18वीं रैंक हासिल कर IAS बने थे। ये जयपुर जिले की कोटपुतली तहसील के गांव रायकरनपुर के रहने वाले हैं। इन्होंने 16 साल की उम्र में AIIMS का एग्जाम भी पास किया था। ये 2014 में मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस बने थे। रोमन सैनी की पहली पोस्टिंग जबलपुर में सहायक कलेक्टर के पद पर हुई थी।