पति की नौकरी छोड़ने के बाद मंजू ने दिन रात एक करे दिल गलाकर पढ़ाई की । वहीं उधर पिछले महीने यूपी में एग्जाम हुए। इनका परिणाम दो दिन पहले आया और परिणाम ने सभी को चौंका दिया। मंजुला ने यूपी फतेह कर लिया। उन्होनें टॉप किया। अब उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में खुशी का माहौल है। बधाईयों का तांता लगा हुआ है।