राजस्थान की बेटी-हरियाणा की बहू और अब उत्तर प्रदेश में जाकर रचा इतिहास, पति ने इनकी खातिर छोड़ दी लाखों की जॉब

Published : Sep 15, 2022, 01:37 PM ISTUpdated : Sep 15, 2022, 01:45 PM IST

जयपुर. बैंक की शानदार जॉब, दो बच्चे, भरा पूरा परिवार, जमीन जायदाद... खुद से भी ज्यादा चाहने वाले पति...। सब कुछ था मंजू भालोटिया के पास। लेकिन फिर भी उन्होंने कुछ और चाहिए थे... पति को अपनी इच्छा बताई तो पति एक बार में ही तैयार हो गए। पति ने अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया तो पत्नी ने उन्हें इतना शानदार तोहफा दिया कि तीन राज्यों में खुशी मन रही है। यह सक्सेज स्टोरी है मंजू भालोटिया की जो राजस्थान की बेटी हैं, हरियाणा की बहू हैं और अब उत्तर प्रदेश मे जज हो गई हैं...लाखों लोगों के लिए प्रेरणा देने वाली ये स्टोरी...

PREV
15
राजस्थान की बेटी-हरियाणा की बहू और अब उत्तर प्रदेश में जाकर रचा इतिहास, पति ने इनकी खातिर छोड़ दी लाखों की जॉब

मंजू की स्टोरी किसी हिंदी फिल्म से कम नहीं हैं। वे जयपुर में जन्मीं... जयपुर और अजमेर में पढ़ाई की। जयपुर से ही एलएलबी पास की। उसके बाद एमबीए की पढाई करने लंदन पहुंच गई। वहां से एमबीए किया और उसके बाद एमबीए पास कर बड़े विदेशी बैंक में जॉब किया। लेकिन दो साल में ही उब होने लगी तो बैंक जॉब छोड़ दी।

25

बैंक जॉब छोड़ने के बाद मंजू की मुलाकात हरियाणा के रहने वाले सुमित से हुई। दोस्ती हुई विचार मिले तो दोनो ने शादी कर ली। बता दें कि उनके पति यानि सुमित भी बैंक में शानदार पैकेज पर नौकरी कर रहे थें।
 

35

शादी के बाद मंजू ने कहा कि वे जज बनना चाहती हैं, उनकी पढाई काम नहीं आ रही। पति ने सपोर्ट किया। पत्नी की एक इच्छा पर उन्हें अनुमति दे दी। उन्होनें उत्तर प्रदेश ज्यूडिशियल सर्विसेज के बारे में पता किया और पढ़ाई शुरु कर दी।

45

पढ़ाई के साथ-साथ दो बच्चे संभालना मंजू के लिए चुनौती बनता जा रहा था तो पति ने पत्नी के सपने के लि अपनी अच्छी खासी बैंक नौकरी से इस्तीफा दे दिया। फिर वह बच्चे और परिवार संभलने लगें। 
 

55

पति की नौकरी छोड़ने के बाद मंजू ने दिन रात एक करे दिल गलाकर पढ़ाई की । वहीं उधर पिछले महीने यूपी में एग्जाम हुए। इनका परिणाम दो दिन पहले आया और परिणाम ने सभी को चौंका दिया।  मंजुला ने यूपी फतेह कर लिया। उन्होनें टॉप किया। अब उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में खुशी का माहौल है। बधाईयों का तांता लगा हुआ है।
 

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories