बहू की ख्वाहिश को पूरा करने ससुर ने खर्च कर डाले लाखों रुपए, लोगों ने कहा- भगवान सबको दे ऐसा परिवार

Published : Feb 17, 2021, 07:17 PM IST

सीकर (Rajasthan) । शादी में लोग दहेज के लिए जहां गिर पड़ते हैं, वहीं, होने वाली बहू की ख्वाहिश जानने के बाद ससुर ने हेलीकाप्टर से विदाई कराकर समाज को यह संदेश दे दिया कि बेटी और बहू में कोई अंतर नहीं है, अंतर है तो बस एक सोच का। जी हां, एक फौजी ने रिटायर्ड फौजी की बेटी से शादी करने के बाद उसकी विदाई हेलीकॉप्टर से कराई है, जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।  यह घटना नीमका थाना में लाखा की नांगल की है।

PREV
15
बहू की ख्वाहिश को पूरा करने ससुर ने खर्च कर डाले लाखों रुपए, लोगों ने कहा- भगवान सबको दे ऐसा परिवार

खेतड़ी के सरदारपुरा में रहने वाले कृष्ण कुमार टाइल्स ठेकेदार हैं। उनका बेटा राहुल आर्मी में क्लर्क है। जिसकी शादी गांव से 12 किलोमीटर दूर लाखा की नांगल में रहने वाले रिटायर्ड आर्मी मैन वीरेंद्र कुमार की बेटी मोनिका से तय हुई। 

प्रतीकात्मक फोटो

25

बताते हैं कि मोनिका बीएससी पास है। लॉकडाउन के कारण राहुल को छुट्‌टी नहीं मिल पाई, इस कारण शादी लेट हो गई। लेकिन, दोनों की फोन पर ही बातें होती रहती थीं।
 

35

राहुल के मुताबिक एक दिन मोनिका से उसकी ख्वाहिश पूछी, तो उसने कहा कि उसने कभी हवाई यात्रा नहीं की है। उस समय तो राहुल ने उसे कुछ नहीं कहा, लेकिन घरवालों से बात करके दिल्ली में उसने हेलीकॉप्टर बुक करा लिया।
 

45

लाखा की नांगल के एक खाली पड़े खेत में हेलीपेड बनाया गया। नीमका थाना में लाखा की नांगल से खेतड़ी के सरदारपुरा तक के 12 किलोमीटर तक का सफर पूरा करने में तीन लाख रुपए में हेलीकॉप्टर किराए पर लिया गया था। 

55

15 फरवरी की रात शादी बाद अगले दिन सुबह जब मोनिका विदाई के लिए तैयार हुई तब तक हेलीकॉप्टर आ गया। जिसे देखकर उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। परिवार से रोते-रोते बिछड़ रही मोनिका के चेहरे पर अचानक चमक आ गई। वह खुशी-खुशी हेलीकॉप्टर में बैठकर अपने ससुराल के लिए रवाना पहुंची।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories