दूल्हे के पिता ने दहेज में मिला 11 लाख रु. लौटाया, सिर्फ 101 रुपए लेकर कहा- मुझे धन नहीं, लक्ष्मी चाहिए

Published : Feb 24, 2021, 12:15 PM ISTUpdated : Feb 24, 2021, 12:20 PM IST

राजस्थान । दहेज जैसी कुप्रथा को खत्म करने के लिए राजस्थान में एक पिता ने अनोखी पहल की है। बेटे की सगाई में मिले 11 लाख रुपए को सार्वजनिक तौर पर यह करकर लौटा दिया कि मुझे धन नहीं, लक्ष्मी चाहिए। हालांकि लड़की के पिता के अनुरोध पर शगुन के रूप में 101 रुपए लेकर अपने बेटे की शादी तय कर दिया। यह अच्छी खबर बूंदी जिले के खजूरी पंचायत के पीपरवाला गांव से है।

PREV
14
दूल्हे के पिता ने दहेज में मिला 11 लाख रु. लौटाया, सिर्फ 101 रुपए लेकर कहा- मुझे धन नहीं, लक्ष्मी चाहिए

रिटायर्ड प्रिंसिपल बृजमोहन मीणा ने अपने बेटे रामधन की सगाई के लिए मंगलवार को उनियारा तहसील के सोलतपुरा गांव पहुंचे थे। जहां आरती मीणा के साथ उनके बेटे की सगाई होनी थी। 
 

24

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सगाई के दौरान लड़की के पिता ने नोटों की गडि्डयों से भरा थाल सामने रख दिया। जिसमें 11 लाख 101 रुपए थे। लेकिन, बृजमोहन मीणा ने इस रकम में से 101 रुपए की भेंट ली और 11 लाख रुपए लेने से इनकार कर दिया।

34

बताते हैं कि बृजमोहन मीणा ने कहा कि ये रुपए उन्हें नहीं चाहिए। हमें सिर्फ लक्ष्मी की तरह बेटी चाहिए। यह कहकर बतौर दहेज मिल रहे 11 लाख रुपए लौटा दिए। लोगों ने रिवाजों की दुहाई दी तो उन्होंने महज 101 रुपए शगुन के तौर पर रख लिए।

44

दुल्हन आरती मीणा ने कहा कि ससुरर ने दहेज में मिल रही रकम लौटाकर समाज को संदेश दिया है। इससे बेटियों का सम्मान बढ़ेगा। आरती ‌‌B.Sc. करने के बाद B.Ed. कर रही हैं। 

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories