दूल्हे के पिता ने दहेज में मिला 11 लाख रु. लौटाया, सिर्फ 101 रुपए लेकर कहा- मुझे धन नहीं, लक्ष्मी चाहिए

राजस्थान । दहेज जैसी कुप्रथा को खत्म करने के लिए राजस्थान में एक पिता ने अनोखी पहल की है। बेटे की सगाई में मिले 11 लाख रुपए को सार्वजनिक तौर पर यह करकर लौटा दिया कि मुझे धन नहीं, लक्ष्मी चाहिए। हालांकि लड़की के पिता के अनुरोध पर शगुन के रूप में 101 रुपए लेकर अपने बेटे की शादी तय कर दिया। यह अच्छी खबर बूंदी जिले के खजूरी पंचायत के पीपरवाला गांव से है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2021 6:45 AM IST / Updated: Feb 24 2021, 12:20 PM IST
14
दूल्हे के पिता ने दहेज में मिला 11 लाख रु. लौटाया, सिर्फ 101 रुपए लेकर कहा- मुझे धन नहीं, लक्ष्मी चाहिए

रिटायर्ड प्रिंसिपल बृजमोहन मीणा ने अपने बेटे रामधन की सगाई के लिए मंगलवार को उनियारा तहसील के सोलतपुरा गांव पहुंचे थे। जहां आरती मीणा के साथ उनके बेटे की सगाई होनी थी। 
 

24

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सगाई के दौरान लड़की के पिता ने नोटों की गडि्डयों से भरा थाल सामने रख दिया। जिसमें 11 लाख 101 रुपए थे। लेकिन, बृजमोहन मीणा ने इस रकम में से 101 रुपए की भेंट ली और 11 लाख रुपए लेने से इनकार कर दिया।

34

बताते हैं कि बृजमोहन मीणा ने कहा कि ये रुपए उन्हें नहीं चाहिए। हमें सिर्फ लक्ष्मी की तरह बेटी चाहिए। यह कहकर बतौर दहेज मिल रहे 11 लाख रुपए लौटा दिए। लोगों ने रिवाजों की दुहाई दी तो उन्होंने महज 101 रुपए शगुन के तौर पर रख लिए।

44

दुल्हन आरती मीणा ने कहा कि ससुरर ने दहेज में मिल रही रकम लौटाकर समाज को संदेश दिया है। इससे बेटियों का सम्मान बढ़ेगा। आरती ‌‌B.Sc. करने के बाद B.Ed. कर रही हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos