टूटी सड़क पर फिसला दादी का पैर और गोद से छूट गया मासूम, दर्दनाक हादसा देखकर बेहोश हो गया पिता

Published : Sep 01, 2020, 10:30 AM IST

सीकर, राजस्थान. खराब सड़कें अगर किसी दुर्घटना की वजह बनती हैं, तो उसका दोषी कौन है? सरकार और संबंधित विभाग के अधिकारियों से लोग पूछ रहे हैं। यहां के हर्ष पर्वत पर रविवार को टूटी सड़क पर दादी का पैर फिसलने से 14 महीने का पोता गोद से उछलकर नीचे गिर पड़ा। हादसे में बच्चे की गर्दन टूटने से मौत हो गई। इस घटना को देखकर साथ में मौजूद बच्चे का पिता बेहोश होकर गिर पड़ा। वहीं, दादी कभी खराब सड़क को कोसती रही, तो कभी खुद को। समर्थपुरा डूकिया गांव की रहने वालीं केशरदेवी अपने पोते को लेकर हर्ष पर्वत पर स्थित भैरूं मंदिर गई थीं। उन्होंने कोई मन्नत मांग रखी थी। उसके साथ बच्चे का पिता शंकरलाल और दो रिश्तेदार भी थे। लौटते वक्त दादी बच्चे को गोद में लेकर पर्वत से उतर रही थीं, तभी टूटी सड़क पर उनका पैर फिसल गया। पढ़िए आगे की कहानी...

PREV
15
टूटी सड़क पर फिसला दादी का पैर और गोद से छूट गया मासूम, दर्दनाक हादसा देखकर बेहोश हो गया पिता

घटनास्थल पर मौजूद एक रिश्तेदार ने बताया कि जैसे ही केशरदेवी का पैर फिसला, बच्चा सड़क पर गिरने लगा। उसे पकड़ने दादी ने तुरंत नीचे हाथ लगाया। लेकिन हाथ बच्चे को छूकर रह गया। 

25

बच्चा झटके के साथ सड़क पर गिरा, जिससे उसकी गर्दन टूट गई। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताते हैं कि शंकरलाल जयपुर में किसी मिल में मजदूर है। इसके पहले नवजात की मौत बीमारी से हुई थी। अब यह बच्चा हादसे का शिकार हो गया।
 

35

बता दें कि खराब सड़क के चलते प्रशासन ने पर्वत तक वाहनों के जाने पर पाबंदी लगा रखी है। शंकरलाल और उनके रिश्तेदार पर्वत तक बाइक पर गए थे। नीचे बाइक खड़ी करके पैदल ही मंदिर पहुंचे थे। बता दें कि सीकर में यह एक मात्र पहाड़ी है।

45

हर्ष पर्वत पर पहले ही हादसे होते रहे हैं। यह तस्वीर अगस्त 2019 की है। पर्वत से नीचे उतरने पर दो दोस्तों की कार बेकाबू होकर लुढ़कने लगी थी। गनीमत रही कि वो एक पेड़ से जाकर अटक गई। इससे दोनों युवक मामूली घायल हुए।

55

इतनी ऊंचाई पर है यह मंदिर। यहां खराब सड़कों को लेकर लोग कई बार प्रशासन को अवगत करा चुके हैं।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories