चाय पीते ही बेहोश हुआ पूरा परिवार, दादी-पोते की मौत, 4 की हालत नाजुक

रायसिंहनगर (Rajasthan)। चाय पीते ही एक परिवार के 6 सदस्य बेहोश होकर गिर पड़े। सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां दादी और पोती की मौत हो गई। वही, घटना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। यह घटना श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर की है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2021 3:50 PM
14
चाय पीते ही बेहोश हुआ पूरा परिवार, दादी-पोते की मौत, 4 की हालत नाजुक

पुलिस ने बताया कि रायसिंह नगर के गांव 17 आरबी में एक परिवार की चाय पीने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ी। इसमें 55 साल की महिला प्रकाश कौर और उसके पोते रहमत (8) की मौत हो गई।
 

24

पुलिस के मुताबिक  मनदीप कौर और उनकी बेटी गगनदीप की हालत गंभीर होने पर गंगानगर रेफर किया गया। वहीं, परिवार के दो अन्य सदस्यों को रायसिंह नगर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

34

पुलिस का कहना है कि परिवार से पूछताछ में ही कारण सामने आएगा। फिलहाल, परिवार के लोग अस्पताल में हैं। पुलिस घर पहुंच कर जांच की है। फॉरेसिंक टीम को बुलाकर किचन की जांच कराई गई।

44

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस का कहना है कि संभव है कि चाय के बर्तन में कोई जहरीला कीट गिर गया हो। इसके बाद सभी ने चाय पी हो और उनकी तबीयत बिगड़ गई हो, हो सकता है कि किसी ने पूरे परिवार को कुछ मिलाकर खिलाया हो या फिर परिवार ने सामूहिक सुसाइड की कोशिश की हो? अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos