चाय पीते ही बेहोश हुआ पूरा परिवार, दादी-पोते की मौत, 4 की हालत नाजुक

Published : Feb 01, 2021, 03:50 PM IST

रायसिंहनगर (Rajasthan)। चाय पीते ही एक परिवार के 6 सदस्य बेहोश होकर गिर पड़े। सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां दादी और पोती की मौत हो गई। वही, घटना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। यह घटना श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर की है।

PREV
14
चाय पीते ही बेहोश हुआ पूरा परिवार, दादी-पोते की मौत, 4 की हालत नाजुक

पुलिस ने बताया कि रायसिंह नगर के गांव 17 आरबी में एक परिवार की चाय पीने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ी। इसमें 55 साल की महिला प्रकाश कौर और उसके पोते रहमत (8) की मौत हो गई।
 

24

पुलिस के मुताबिक  मनदीप कौर और उनकी बेटी गगनदीप की हालत गंभीर होने पर गंगानगर रेफर किया गया। वहीं, परिवार के दो अन्य सदस्यों को रायसिंह नगर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

34

पुलिस का कहना है कि परिवार से पूछताछ में ही कारण सामने आएगा। फिलहाल, परिवार के लोग अस्पताल में हैं। पुलिस घर पहुंच कर जांच की है। फॉरेसिंक टीम को बुलाकर किचन की जांच कराई गई।

44

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस का कहना है कि संभव है कि चाय के बर्तन में कोई जहरीला कीट गिर गया हो। इसके बाद सभी ने चाय पी हो और उनकी तबीयत बिगड़ गई हो, हो सकता है कि किसी ने पूरे परिवार को कुछ मिलाकर खिलाया हो या फिर परिवार ने सामूहिक सुसाइड की कोशिश की हो? अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories