बड़ी बहन ने अपनी दो छोटी बहनों का करवा दिया गैंगरेप, क्योंकि उसके अफेयर में बाधा बन रही थी दोनों

जयपुर (Rajasthan) । फेसबुक पर हुई अनबन के बाद तीन लड़कें अपराधी बन गए। एक जून को उन्होंने दो सगी बहनों का अपहरण कर लिया, फिर उनके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। हैरानी की बात आरोपियों का साथ पीड़िताओं की बड़ी बहन और उसका बॉयफ्रेंड शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया तो पूरी कहानी सामने आई। यह घटना प्रताप नगर इलाके की बताई जा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2021 5:23 PM / Updated: Jun 06 2021, 05:24 PM IST
14
बड़ी बहन ने अपनी दो छोटी बहनों का करवा दिया गैंगरेप, क्योंकि उसके अफेयर में बाधा बन रही थी दोनों

फेसबुक फैंड ने इस कारण लिया बदला
डीसीपी (पूर्व) अभिजीत सिंह के मुताबिक दोनों बहनें पिछले दो महीने से जयपुर में प्रताप नगर इलाके में फ्लैट में रह रही थी, जिनका आरोपी फेसबुक फैंड थे, जो पीड़िता के मोबाइल नंबर लेकर बातचीत की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर पीड़िता ने आरोपी को फटकार दिया, जो उसे नागवार गुजरी। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों बहनों को सबक सिखाने की ठान ली।

24

बड़ी बहन और उसके बॉयफैंड ने दिया दरिंदों का साथ
तीनों नाबालिगों ने दुष्कर्म की शिकार पीड़िताओं की बड़ी बहन के बॉयफ्रेंड दयाराम मीणा (25) से संपर्क किया। बता दें कि पीड़िताओं की बड़ी बहन भी जयपुर में अपने बॉयफ्रेंड दयाराम मीणा के साथ रह रही थी। इसका दोनों बहनें विरोध कर चुकी थी। उन दोनों को बड़ी बहन का दयाराम के साथ रहना पसंद नहीं था। ऐसे में बड़ी बहन और दयाराम ने भी दोनों पीड़िताओं से बदला लेने के लिए गैंगरेप में शामिल आरोपियों का सहयोग किया। उनको पीड़िताओं के घर का पता बताया। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

34

ऐसे लड़कों ने की दरिंदगी
एक जून को शाम करीब चार बजे तीनों नाबालिग और उनका साथी रविंद्र मीणा (21) फ्लैट पर पहुंचे। जहां आरोपियों ने पिस्तौल कनपटी पर लगाकर दोनों सगी बहनों का अपहरण कर लिए। बाइक पर बैठाकर जगतपुरा स्थित एक मकान पर ले गए। जहां बारी-बारी से आरोपियों ने दोनों बहनों से गैंगरेप किया। पीड़िता बहनों ने बयान में बताया कि गैंगरेप के बाद रात करीब आठ बजे आरोपी उनको फ्लैट पर छोड़कर चले गए।

(प्रतीकात्मक फोटो)

44

दो दरिंदों को पहचानती थी पीड़िताएं
उन्होंने दोनों बहनें को धमकाया कि वे किसी को कुछ बताएंगी तो उनको जान से मार देंगे। दो दिन बाद उन्होंने प्रताप नगर थाने पहुंचकर चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। इनमें दो आरोपियों के नाम भी बताए। जिनको वे फेसबुक पर दोस्ती की वजह से पहचानती थी। जिसपर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos