अहमदाबाद, गुजरात. डिनर पर गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद गुस्से में घर को निकले युवक ने तेज रफ्तार कार से दो लोगों को उड़ा दिया। पहले उसने एक ठेले को ठोका। इस टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुल गए। इससे युवक को सामने नहीं दिखा और उसने बाइक को उड़ा दिया। हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। बाद में कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई। कार पुरानी होते हुए भी युवक बिना नंबर के उसे चला रहा था। यह हादसा चिडोला हिम्मतनगर की ओर जाने वाले हाईवे पर मंगलवार रात को हुआ। बाइक सवार दहेगाम तहसील के रणछोडपुरा गांव में रहने वाले जुगाजी परमार और कल्याण सोलंकी थे। दोनों पेंटिंग का काम करते थे। वे किसी साइड से काम निपटाकर लौट रहे थे। हिम्मतनगर पुलिस ने मर्सिडीज कार चालक जिनेश मुकेशभाई टोडिया (28) को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी युवक गर्लफ्रेंड के साथ एक होटल में खाना खा रहा था। लड़की नाराज होकर गियोड मंदिर चली गई और लड़का गुस्से में घर उठाकर घर को निकल पड़ा।
आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...