आंखों के सामने तड़प-तड़पकर मर गया दोस्त, दूसरा घायल होने से हेल्प तक नहीं कर सका

Published : Oct 08, 2020, 12:01 PM IST

डूंगरपुर, राजस्थान. तेज रफ्तार हमेशा दुर्घटनाओं को जन्म देती है। यह हादसा भी यही बताता है। रामसागड़ा क्षेत्र के मेवाड़ा घाट के पास बाइक सवार दो दोस्तों को एक अज्ञात वाहन टक्कर मारकर चला गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मृतक की पहचान जानू नामक युवक के रूप में हुई है। घायल दोस्त का नाम महेंद्र है। दोनों वाटडा गांव के रहने वाले बताए जाते हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के खंगाल रही है, ताकि आरोपी चालक तक पहुंचा जा सके।

PREV
16
आंखों के सामने तड़प-तड़पकर मर गया दोस्त, दूसरा घायल होने से हेल्प तक नहीं कर सका

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक मुड़ गई थी। एक्सीडेंट के बाद आरोपी घायलों की मदद के बजाय वहां से भाग निकला। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आगे पढ़ें-डिनर पर गर्लफ्रेंड ने फुलाया मुंह, तो गुस्से में कार लेकर घर को निकला और धड़ाधड़ 2 लोगों को उड़ा दिया

26

अहमदाबाद, गुजरात. डिनर पर गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद गुस्से में घर को निकले युवक ने तेज रफ्तार कार से दो लोगों को उड़ा दिया। पहले उसने एक ठेले को ठोका। इस टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुल गए। इससे युवक को सामने नहीं दिखा और उसने बाइक को उड़ा दिया। हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई।  बाद में कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई। कार पुरानी होते हुए भी युवक बिना नंबर के उसे चला रहा था। यह हादसा चिडोला हिम्मतनगर की ओर जाने वाले हाईवे पर मंगलवार रात को हुआ। बाइक सवार दहेगाम तहसील के रणछोडपुरा गांव में रहने वाले जुगाजी परमार और कल्याण सोलंकी थे। दोनों पेंटिंग का काम करते थे। वे किसी साइड से काम निपटाकर लौट रहे थे। हिम्मतनगर पुलिस ने मर्सिडीज कार चालक जिनेश मुकेशभाई टोडिया (28) को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी युवक गर्लफ्रेंड के साथ एक होटल में खाना खा रहा था। लड़की नाराज होकर गियोड मंदिर चली गई और लड़का गुस्से में घर उठाकर घर को निकल पड़ा।
आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...

36
46
56
66

बाइक सवारों को खसीटते हुए कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई थी।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories