दरअसल, यह दिल दहला देने वाला हादसा चूरू जिले के भानीपुरा में सोमवार सुबह हुआ, जहां ट्रक और जीप की स्पीड में आमने-सामने टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण ये एक्सीडेंट हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया दिया है। हादसे के बाद ट्रक के खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, ड्राइवर मौके से फरार हो गया।