एक साथ मौत के मुंह में समा गए एक परिवार के 6 लोग, पूरे गांव में सुनाई देने लगीं मौत की चीखे...

चुरु (राजस्थान). घना कोहरा काल बनकर लोगों की जान ले रहा है। राजस्थान में कोहरे की कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें 4 महिलाएं हैं, वहीं 2 लोग गंभीर रुप से घायल हैं। एक्सीडेंट की खबर लगते ही पूरे गांव में मौत का मातम छा गया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2020 10:43 AM IST

14
एक साथ मौत के मुंह में समा गए एक परिवार के 6 लोग, पूरे गांव में सुनाई देने लगीं मौत की चीखे...


दरअसल, यह दिल दहला देने वाला हादसा चूरू जिले के भानीपुरा में सोमवार सुबह हुआ, जहां ट्रक और जीप की स्पीड में आमने-सामने टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण ये एक्सीडेंट हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया दिया है। हादसे के बाद ट्रक के खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, ड्राइवर मौके से फरार हो गया। 
 

24


बता दें कि मृतक परिवार जीप में सवार होकर रावतसर से एक रिश्तेदार के यहां शोक सभा में शामिल होने के लिए डूगरपुर जा रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 10.45 बजे सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। 
 

34


पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि जीप चालक घना कोहरा होने के बाद भी गाड़ी तेज रफ्तार से चला रहा था। जिसके कारण सामने से आ रहा ट्रक उसे दिखाई नहीं दिया। हालांकि ट्रक भी स्पीड में था।

44

हादसे के बाद मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि जीप के पूरे तरह से परखच्चे उड़ गए। वहीं 10 फीट तक खून बिखरा पड़ा हुआ था। कुछ लोगों की मौत हो चुकी थी तो वहीं कुछ बुरी तरह चीख रहे थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos