यार गद्दार: 4 साल की बेटी ने पापा को बताया कि मम्मी के कपड़े उतरे थे और अंकल पास खड़े थे

Published : Nov 20, 2020, 09:44 AM ISTUpdated : Nov 24, 2020, 11:00 AM IST

अलवर/सीकर, राजस्थान. ये दोनों घटनाएं हैवानियत की इंतेहा दिखाती हैं। पहला मामला अलवर के शाहजहांपुर का है। यहां एक शख्स ने अपने ही दोस्त की 35 वर्षीय पत्नी की रेप के बाद हत्या कर दी थी। बाद में आरोपी ने दोस्त को बताया कि उसकी पत्नी की बीमारी से मौत हो गई है। दोस्त ने भी इसे सच माना, लेकिन मृतका की 4 साल की बच्ची ने शैतान की अंकल की पोल खोल दी। घटना 18 नवंबर को हुई थी। आरोपी और मृतका का पति बिजनेस पार्टनर थे। घटना के वक्त मृतका का पति काम के सिलसिल में भिवाड़ी गया था। आरोपी शव का दाहसंस्कार करने शव दोस्त के पैतृक गांव अलवर के शाहजहांपुर स्थित बेलनी ले गया था। इसी बीच बच्ची ने पिता को बताया कि महावीर अंकल ने मम्मी को मारा और उनके कपड़े भी उतार रखे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अंतिम संस्कार रुकवाया। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...  

PREV
15
यार गद्दार: 4 साल की बेटी ने पापा को बताया कि मम्मी के कपड़े उतरे थे और अंकल पास खड़े थे

शाहजहांपुर थाना प्रभारी सुनील जांगिड़ ने बताया बेलनी निवासी पीड़िता का पति डेढ़ साल से जयपुर के खो नागोरियान में परिवार के साथ रहकर ट्रांसपोर्ट का व्यापार कर रहा था। जयपुर का गोनेर रोड शंकर विहार निवासी महावीर सिंह गुर्जर (43) उसका पार्टनर था। 17 नवंबर को पीड़िता का पति गाड़ी में सब्जी भरकर भिवाड़ी गया था। अगली सुबह पति-पत्नी के बीच फोन पर बातचीत हुई। दोपहर 12 बजे आरोपी ने दोस्त को फोन करके बताया कि उसकी पत्नी का बीमारी से निधन हो गया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने रेप के बाद उसका गला दबाया था। पीड़िता का 12 साल का एक बेटा और 4 साल की बेटी है। आरोपी ने दोनों को जबर्दस्त ट्यूशन भेज दिया था।  आगे पढ़ें-नशे के इंजेक्शन देकर रेप...

25

सीकर, राजस्थान. यहां 17 साल की एक लड़की को 8 महीने पहले अगवाकर करके नशे की गोलियां और इंजेक्शन देकर लगातार रेप का मामला सामने आया है। छठवीं पास लड़की जब आरोपियों के चंगुल से छूटी, तब उसने पुलिस को घटना के बारे में बताया। आरोप है कि 28 जनवरी को उसकी परिचित महिला ज्योति और उसकी मां उसे बाजार लेकर गई थी। लेकिन वे उसे लेकर दिल्ली निवासी प्रदीप भटनागर के पास ले गए। प्रदीप ने उसके साथ रेप किया। अगले दिन उन्हें कार से कनार्टक निवासी सेम उर्फ संपत कुमार के पास झुंझनूं ले गए। वहीं संपत ने रेप किया। यहां उसे कमरे में बंद कर दिया गया। इसके बाद उसके कई कइयों ने रेप किया। इसमें एक फौजी भी था। आगे पढ़ें इस घटना के बारे में...

35

विरोध करने पर पीड़िता को मारपीटा जाता था। उसके  हाथों को सिगरेट से दागा जाता था। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने भागने की कोशिश की, तो ज्योति के मुंहबोले भाई श्रीगंगानगर निवासी गौरव ने भी उससे रेप किया। इस दौरान वे उसे अन्य शहरों में ले जाने लगे। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...
 

45

 इस मामले में राजस्थान बाल आयोग ने एसपी से 7 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है। पीड़िता की मां ने कहा कि आरोपी कोरोना का डर दिखाकर उसे बेटी से नहीं मिलने दे रहे थे।
(तस्वीर में आरोपी प्रदीप, ज्योति और संपत कुमार)

55

इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। हालांकि आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। एएसपी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपियों को पकड़ लिया गया था।

Recommended Stories