जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में चल रहे कांग्रेस (Congress) के तीन दिवसीय चिंतन शिविर का रविवार को समापन हो गया है। समापन से पहले कांग्रेस में नेशनल कांग्रेस के दूसरे नंबर के लीडर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का संबोधन हुआ। अपने भाषण के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के साथ बीजेपी के नेताओं को आड़े हाथों लिया। इसके साथ ही भविष्य में कांग्रेस की योजनाओं के बारे में भी मीडिया को जानकारी दी। राहुल गांधी ने अपने सेशन में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कई प्लान बताए। जिनको ड्रॉफ्ट के रूप में तैयार किया जा रहा है। इस शिविर के बाद अब सोमवार को बेणेश्वर धाम में कांग्रेस की जनसभा होगी। जिसमें सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) समेत दिग्गज नेता संबोधित करेंगे। जानिए आखिरी दिन राहुल गांधी ने क्या कहा...