उदयपुर. मारवाड़ पर इस बार मानसून मेहरबानी कर रहा है। उदयपुर, बासंवाड़ा, भीलवाड़ा आदि जिलों में इतना पानी बरसा है कि सारे बांध ओवरफ्लो हो रहे हैं और झीले लबालब हैं। हालात ये हैं कि अब रात में हूटर बजा बजाकर लोगों को चेताया जा रहा है कि वे सावधानी बरतें । उदयपुर में तो ये हालात हो गए हैं कि तीन चार बांध और झीले हैं वहां, सभी भर गए हैं। आज से लेकर परसों यानि पंद्रह अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट पहले ही जारी कर दिया गया हैं। उदयपुर में इस मानसून अभी तक पंद्रह इंच से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है। जिलें में बहुत ही शानदार अंदाज में जल धाराएं डैम के गेटों से बह रही है। तस्वीरों में देखिए वहां के नजारे...