कोर्ट के फैसले के साथ खत्म टॉपर IAS टीना डाबी की लव स्टोरी, 2 साल बाद ही टूट गई दो अफसरों की शादी

जयपुर/ भोपाल. IAS अफसर  और 2015 में UPSC टॉपर टीना डाबी और IAS पति अतहर आमिर खान की शादी का रिश्ता दो साल भी नहीं चल सका। दोनों की कोर्ट में दी तलाक की अर्जी पर आज अदालत ने मंजूरी दे दी। मंगलवार को जयपुर कोर्ट में टीना और अतहर पेश हुए थे, जिसके के बाद अदालत ने यह फैसला सुनाया। बता दें कि दोनों अफसरों ने 9 महीने पहले जयपुर के फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। बताया जाता है कि दोनों अफसर शादी के चार महीने बाद ही अलग-अलग रहने लगे थे।

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2021 3:05 PM IST / Updated: Aug 10 2021, 10:06 PM IST
14
कोर्ट के फैसले के साथ खत्म टॉपर IAS  टीना डाबी की लव स्टोरी, 2 साल बाद ही टूट गई दो अफसरों की शादी

दरअसल, टीना और अतहर ने साल 2018 में शादी की थी, उस दौरान इन दोनों अफसरों  का प्रेम विवाह और लव स्टोरी की खूब चर्चा हुई थी। इनकी पहली मुलाकात मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। टीना 2015 में UPSC टॉपर बनी थीं। वहीं, अतहर दूसरी पॉजिशन पर थे। दोनों राजस्थान कैडर के अफसर थे और जयपुर में पोस्टिंग मिली थी। 
 

24

दरअसल, टीना और अतहर ने  साल 2018 में शादी की थी, उस दौरान इन दो अपसरों प्रेम विवाह और लव स्टोरी की खूब चर्चा हुई थी। इनकी पहली मुलाकात मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। टीना 2015 में UPSC टॉपर बनी थीं। वहीं, अतहर दूसरी पॉजिशन पर थे। दोनों राजस्थान कैडर के अफसर थे और जयपुर में पोस्टिंग मिली थी। ट्रेनिंग के दौरान दोनों करीब आए थे।
 

34

बता दें कि टीना ने शादी के बाद अपना सरनेम भी बदल लिया था। जिसका विरोध का सामना उन्हें सोशल मीडिया पर करना पड़ा था। हालांकि तलाक की अर्जी के वक्त से उन्होंने अपने सरनेम से खान हटा लिया था। इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था।
 

44

आईएएस टीना का जन्म तो वैसे भोपाल में हुआ है, लेकिन फिलहाल उनका परिवार जयपुर में रहता है। उनके पिता जसवंत डाबी और मां हिमानी इंजीनियर रहे हैं। जब टीना क्लास 7 में थी तो उनका परिवरा दिल्ली शिफ्ट हो गया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos