दरअसल, टीना और अतहर ने साल 2018 में शादी की थी, उस दौरान इन दोनों अफसरों का प्रेम विवाह और लव स्टोरी की खूब चर्चा हुई थी। इनकी पहली मुलाकात मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। टीना 2015 में UPSC टॉपर बनी थीं। वहीं, अतहर दूसरी पॉजिशन पर थे। दोनों राजस्थान कैडर के अफसर थे और जयपुर में पोस्टिंग मिली थी।