मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर व सिरोही जिलों में कहीं कहीं वज्रपात के साथ भारी बरसात व पश्चिमी राजस्थान के पाली जिले के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। इस संबंध में केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है।