राजस्थान में बारिश का कहर: कहीं डूब गई गाड़ी तो कहीं सड़क बन गईं नदी, फोटो में देखें पानी-पानी हुआ रेगिस्तान

जयपुर. राजस्थान में मानसून (monsoon ) एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में प्रदेश में हल्की तो कहीं भारी बरसात (heavy rain ) हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने आगामी तीन दिनों के लिए अलग-अलग जिलों में येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर (weather department) के अनुसार अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। राजस्थान में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जिलों में सड़कों पर पानी भर गया है। कई ग्रामीण इलाकों में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। आइए देखते हैं राजस्थान में भारी बारिश के कारण अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 5, 2022 8:30 AM IST
16
राजस्थान में बारिश का कहर: कहीं डूब गई गाड़ी तो कहीं सड़क बन गईं नदी, फोटो में देखें पानी-पानी हुआ रेगिस्तान

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर व सिरोही जिलों में कहीं कहीं वज्रपात के साथ भारी बरसात व पश्चिमी राजस्थान के पाली जिले के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। इस संबंध में केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है।

26

 मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिन प्रदेश में मानसून की अच्छी बरसात की संभावना है। जिससे आगामी दिनों में उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकेगी।

36

झालावाड़ में भारी बारिश के कारण एक बाइक सवार फंस गया। बाइक सवार भारी बारिश में अपनी गाड़ी निकालने की कोशिश कर रहा है। 

46

पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं बरसात हो सकती है। इसी तरह बुधवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर बरसात होने की प्रबल संभावना है।

56

प्रदेश के कई जिलों में उमस भरी गर्मी ने लोगों का पसीना छुड़ा दिया है। कई जिलों में तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। जो अधिकतम पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में 37.8 और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में 39.3 डिग्री दर्ज किया गया।
 

66

बारिश के कारण कई जिलों में सड़कें नदी बन गई हैं। जिस कारण से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ये फोटो राजस्थान के झालावाड़ जिले की है। जहां पर बारिश के कारण सड़कें नदी बन गई हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos