जयपुर. राजस्थान में मानसून (monsoon ) एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में प्रदेश में हल्की तो कहीं भारी बरसात (heavy rain ) हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने आगामी तीन दिनों के लिए अलग-अलग जिलों में येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर (weather department) के अनुसार अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। राजस्थान में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जिलों में सड़कों पर पानी भर गया है। कई ग्रामीण इलाकों में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। आइए देखते हैं राजस्थान में भारी बारिश के कारण अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन।