जयपुर (राजस्थान). देशभर में ठंड का कहर जारी है। लेकिन राजस्थान में हाड़कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है। यहां के कई इलाकों में पारा माइनस तक जा पहुंचा है। ठंड और शीतलहर की वजह से लोगों का घर ने निकलना मुश्किल हो रहा है। जयपुर में सोमवार को 55 साल बाद सबसे सर्द मौसम रहा। मौसम विभाग ने शहर में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। इससे पहले जयपुर में 1964 में जयपुर में शून्य डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया था। सर्दी और कोहरे के कारण सोमवार सुबह भी जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा। सुबह से ही अधिकांश इलाकों में कोहरा छाया रहा। आलम यह है कि गर्मियों में आग उगलने वाला रेगिस्तान भी बर्फ उगल रहा है।